अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा से पहले मंदिर की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। मंदिर के मुख्य प्रवेश द्वार पर गज, सिंह और गरुण देव की मूर्तियों को स्थापित किया गया है। साथ ही यहां भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान जी की प्रणाम मुद्रा की एक मूर्ति को भी स्थापित किया गया है, जिससे मंदिर में रामलला के दर्शन से पहले भक्त हनुमानजी के दर्शन कर सकें। बता दें, मंदिर का निर्माण परम्परागत नागर शैली में किया जा रहा है।