ढाका। बांग्लादेश में एक बार फिर शेख हसीना का राज होगा। एक बार फिर से उन्होंने रिकॉर्ड मतों से आम चुनाव में जीत दर्ज की। बता दें कि बांग्लादेश की प्रधानमंत्री एवं अवामी लीग प्रमुख शेख हसीना को पांचवें कार्यकाल के लिए फिर से चुना गया। बांग्लादेश में मतदान खत्म हो चुका है और काउंटिंग जारी है। हालांकि, सत्तारूढ़ अवामी लीग ने 50 फीसद से ज्यादा वोट सीटों पर कब्जा कर लिया है।बांग्लादेश में छिटपुट हिंसा की घटनाओं और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी  और उसके गठबंधन सहयोगियों के बहिष्कार के बीच रविवार को आम चुनाव खत्म हुआ। बता दें कि 76 वर्षीय हसीना 2009 से सत्ता में हैं और उनकी अवामी लीग ने दिसंबर 2018 में पिछला चुनाव जीता था।अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, काउंटिंग जारी है और शेख हसीना की सत्तारूढ़ अवामी लीग ने 50 फीसद से अधिक सीटों पर कब्जा किया है। अवामी लीग ने जिन सीटों पर चुनाव लड़ा वहां पर तकरीबन किसी दमदार प्रतिद्वंद्वी का सामना नहीं करना पड़ा।