सि द्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘फाइटर’ लंबे इंतजार के बाद आज आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म की खास स्क्रीनिंग हुई, जिसमें कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। फिल्म की स्क्रीनिंग पर ऋतिक ऑलिव कलर ड्रेस में नजर आए। वे अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचे और दोनों ने साथ में पोज भी दिए। स्क्रीनिंग में वाणी कपूर, आयुष्मान खुराना, अनिल कपूर, जायद खान समेत कई सितारे नजर आए।