तेलंगाना। हैदराबाद के ओल्ड संतोष नगर में एक टिफिन सेंटर में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है। हालांकि, आग किस कारण से लगी है, इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है। वहीं, आग के कारण कोई हताहत नहीं हुआ है।हैदराबाद के सहायक जिला अग्निशमन अधिकारी रंजीत ने बताया कि शुरुआत में आग की लपटें भड़कीं। हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। इस मामले में और अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।