होलकर स्टेडियम पर भारत ने अपनी जीत का सिलसिला बरकरार रखा। इंदौर में हुए सीरीज के दूसरे टी20 मैच में भारतीय टीम ने अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अफगानी टीम द्वारा दिए गए 173 रन के  टारगेट को महज 15.4 ओवर में केवल 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले अफगानिस्तान की टीम ने दूसरे टी 20 में पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में सभी विकेट खोकर 172 रन बनाए। टीम इंडिया के लिए अक्षर पटेल सबसे किफायती गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में केवल 17 रन देकर 2 विकेट लिए जबकि अर्शदीप ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।हालांकि भारतीय टीम की शुरुआत नहीं हुई और जब पहले ओवर में टीम का स्कोर केवल पांच रन था, तभी कप्तान रोहित शर्मा अपनी पारी में पहली गेंद का सामना करते हुए बोल्ड हो गए।शिवम दुबे और जायसवाल ने अफगानी गेंदबाजों की जमकर पिटाई की। जायसवाल ने केवल 27 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी कर ली, वहीं पारी के दसवें ओवर में शिवम दुबे ने नबी की तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाए। दुबे ने महज 22 गेदों में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जमाई।