मस्कट। उत्तम सिंह की हैट्रिक की मदद से भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने मंगलवार को एफआईएच हॉकी 5 पुरुष विश्व कप के पांचवें से आठवें स्थान के वर्गीकरण मैच में कीनिया के खिलाफ 9-4 से शानदार जीत हासिल की। उत्तम (पांचवें, 25वें, 26वें मिनट) ने तीन बार गोल किए, जबकि मंजीत (छठे), पवन राजभर (10वें), मनदीप मोर (15वें), मोहम्मद राहील (17वें, 25वें) और गुरजोत सिंह (28वें) भारत के लिए अन्य गोल करने वाले खिलाड़ी रहे। कीनिया के लिए मोसेस अडेम्बा (12वें, 14वें, 27वें) और कप्तान इवान लुडियाली (24वें) ने गोल किए। भारत ने शुरुआत से ही मैच पर पकड़ बनाए रखी। टीम ने शुरुआती मिनटों में कीनिया के गोलकीपर को कई बार चुनौती दी।