नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन इसरो ने सोमवार को दुनिया का दूसरा और देश का पहला ऐसा सैटेलाइट लॉन्च किया है, जो पल्सर, ब्लैक होल्स, आकाशगंगा और रेडिएशन आदि की स्टडी करेगा। इसका नाम एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट (एक्सपोसैट) है। पीएसएलवी-सी 58 को सुबह 9:10 बजे लॉन्च किया गया। साथ ही 10 अन्य पेलोड भी लॉन्च किए गए। यह सैटेलाइट ब्रह्मांड के 50 सबसे ज्यादा चमकने वाले स्रोतों की स्टडी करेगा। जैसे- पल्सर, ब्लैक होल एक्स-रे बाइनरी, एक्टिव गैलेक्टिक न्यूक्लियाई, नॉन-थर्मल सुपरनोवा आदि।