कोल्लम (केरल)। केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोल्लम के निलमेल में उनके खिलाफ एसएफआई के प्रदर्शन करने पर अपने वाहन से बाहर निकले और प्रदर्शनकारियों की गिरμतारी की मांग को लेकर सड़क किनारे बैठ गए। खान ने कहा कि वे विरोध प्रदर्शन नहीं कर रहे थे। वे माकपा से संबद्ध एसएफआई के प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग के बाद पुलिस द्वारा उन्हें प्राथमिकी की प्रति दिखाए जाने का इंतजार कर रहे थे। खान दो घंटे से अधिक समय तक वहां बैठे रहे और तभी वहां से निकले जब पुलिस ने उन्हें गैर-जमानती प्रावधानों में 17 एसएफआई कार्यकर्ताओं के खिलाफ दर्ज प्राथमिकी की एक प्रति दिखाई। इस घटना के बाद राज्यपाल को जेड प्लस सुरक्षा दे दी गई है।