मुंबई। एक्ट्रेस नयनतारा की फिल्म ‘अन्नापूर्णी’ रिलीज हो चुकी है, हालांकि इसके साथ ही फिल्म विवादों से घिर गई है। फिल्म के एक सीन में भगवान श्रीराम को मांसाहारी बताया गया था, जिसके चलते फिल्ममेकर्स के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में शिकायत दर्ज की गई है। पूर्व शिवसेना नेता रमेश सोलंकी ने मुंबई में फिल्म निर्माताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन्होंने फिल्म को हिंदू विरोधी बताते हुए इसके कुछ विवादास्पद दृश्यों की ओर इशारा किया, जिनमें से एक में भगवान राम को ‘मांस खाने वाला’ बताया गया है।