इंदौर। टेंट सिटी, 5 स्टॉर होटल जैसी सुख सुविधाओं से परे देश और विदेश से आने वाले पर्यटक अब कबेलू और कच्चे मकानों में रुककर नया अनुभव प्राप्त करेंगे। मप्र टूरिज्म बोर्ड साल 2024 में 100 गांव में पर्यटन की नई ऊर्जा भरने जा रहा है। प्रदेश के 6 बड़े जोन के 100 ऐसे गांव को चिन्हित किया गया है जो प्रसिध्द पर्यटन स्थलों से जुड़े हुए हैं। इनमें से 30 गांव में पर्यटन शुरू भी हो चुका है। इन गांव में कबेलू वाले कच्चे मकान बनाए गए हैं जहां पर्यटक एक नया अनुभव प्राप्त करेंगे। मप्र टूरिज्म बोर्ड के डायेक्टर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस साल हमारा लक्ष्य ग्रामीण क्षेत्रों पर है। राज्य के 6 जोन महाकोशल, बुंदेलखंड, बघेलखंड, ग्वालियर-चंबल, मालवा और निमाड़ के 100 गांवों की एक चेन तैयार की जाएगी जो इन गांवों को आपस में जोड़ेगी।