कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की चीफ ममता बनर्जी कार हादसे के कारण बुधवार को घायल हो गईं, जिससे उन्हें हल्की चोटें आई हैं। ये हादसा बर्धमान से कोलकाता लौटते समय हुआ। बनर्जी के काफिले के सामने अचानक दूसरी कार आ गई तो उनकी कार के ड्राइवर ने तुरंत ब्रेक लगा दिया, जिसके कारण ये एक्सीडेंट हुआ है। खराब मौसम के कारण वह हेलीकॉप्टर से सफर नहीं कर रही थीं। बता दें, ममता को पिछले साल जून में भी एक्सीडेंट के कारण चोट लगी थी।