टोक्यो। जापान की राजधानी में हानेडा हवाई अड्डे के रनवे पर मंगलवार को एक यात्री विमान जापानी तटरक्षक विमान से टकरा गया जिससे उसमें आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एनएचके टीवी ने बताया कि जापान एअरलाइंस की उड़ान जेएएल-516 में सवार सभी 379 लोग विमान के पूरी तरह से आग की चपेट में आने से पहले सुरक्षित बाहर निकल आए। जापानी तटरक्षक ने कहा कि उसके विमान का पायलट बच गया है। एनएचके ने बताया कि तटरक्षक विमान के चालक दल के पांच अन्य सदस्य मृत मिले हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आग लगने का कारण तटरक्षक विमान से टकराना बताया जा रहा है। एनएचके ने जानकारी दी है कि, विमान को किसी अन्य विमान, ने टक्कर मारी है। जिसके कारण यह हादसा हुआ है। फिलहाल जापान के तटरक्षक बल विमान में आग कैसे लगी इसका कारण पता लगाने में जुटे हुए है।इस विमान में 300 यात्री सवार हैं। विमान की खिड़कियों से आग की लपटें निकलती देखी गईं। जापान के सार्वजनिक प्रसारक एनएचके टीवी ने इस घटना का एक वीडियो भी जारी किया।