लखनऊ। बसपा सुप्रीमो मायावती ने सोमवार को अपने 68वें जन्मदिन पर ऐलान किया कि 2024 का लोकसभा चुनाव बसपा अकेले ही लड़ेगी। किसी पार्टी के साथ गठबंधन नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि गठबंधन से फायदा कम, नुकसान ज्यादा होता है। मायावती के इस ऐलान से बसपा के इंडिया गठबंधन में शामिल होने की कयासबाजी पर विराम लग गया है। राजनीति से संन्यास नहीं: मायावती ने कहा कि मैंने भतीजे आकाश आनंद को उत्तराधिकारी घोषित किया था। इसके बाद अटकलें थीं कि मैं राजनीति से संन्यास लेने वाली हूं। लेकिन इनमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने बीएसपी के लिए गिरगिट की तरह रंग बदला है।