भोपाल।  प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने बुधवार को पहली बार 1.29 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में 1,576 करोड़ की राशि ट्रांसफर की। यह राशि हर माह की दस तारीख को दी जा रही है। राजधानी के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में आयोजित कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भाजपा सरकार बहनों के खातों में पैसे भेजती है तो कांग्रेस के पेट में दर्द क्यों होता है। सीएम ने 56 लाख से अधिक हितग्राहियों के खातों में पेंशन और आर्थिक सहायता के तौर पर 341 करोड़ की राशि भी ट्रांसफर की। सीएम ने कहा कि महिला सशक्तिकरण सप्ताह प्रारंभ हो गया है, जो 15 जनवरी तक चलेगा। उत्सव की शुरूआत सीएम ने प्रतीकस्वरूप 5 महिलाओं को उपहार में कंगन और मिठाई देकर की। इसे मकर संक्रांति उत्सव नाम दिया गया है।