नई दिल्ली। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की चार प्रॉपर्टी की नीलामी हुई है। दाऊद की रत्नागिरी जिले के मुंबके गांव में चार ‘बेनामी’ संपत्तियां को नीलामी में रखा गया। यहां पर उसने और उसके परिवार ने अपना प्रारंभिक बचपन बिताया। बता दें, जब्त की गई कृषि संपत्तियों की नीलामी वित्त मंत्रालय, नई दिल्ली के तहत स्मगलर्स एंड फॉरेन एक्सचेंज मैनिपुलेटर्स (संपत्ति की जब्ती) अधिनियम ((SAFEMA),NDPS  अधिनियम, 1985 और बेनामी संपत्ति लेनदेन निषेध अधिनियम 1998 के तहत हुई। दाऊद की दो संपत्तियों को कोई खरीदार नहीं मिला। वहीं, एक प्रॉपर्टी 2.01 करोड़ रुपए और दूसरी प्रॉपर्टी 3.28 लाख रुपए में बिकी है। डॉन की 170.98 वर्ग मीटर कृषि भूमि के सबसे ज्यादा 2.01 करोड़ रुपए की बोली लगी। इसका रिजर्व प्राइस 15,440 रुपए था।