शाजापुर। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर शाजापुर जिले के कलेक्टर किशोर कन्याल को हटा दिया गया है। उनकी जगह ऋजु बाफना को शाजापुर जिले का नया कलेक्टर बनाया गया है। बता दें कि बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक की थी. जिसमें उन्होंने एक ड्राइवर से कहा था कि तुम्हारी औकात क्या है, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हुआ था. मामला सामने आने के बाद सीएम ने एक्शन लेते हुए कलेक्टर पर कार्रवाई की है।

जिले के कलेक्टर पर गिरी गाज

शाजापुर कलेक्टर को हटाते हुए सीएम डॉ यादव ने कहा कि मंगलवार को शाजापुर में ट्रक ड्राइवर और जिला प्रशासन की बैठक में जिस प्रकार की भाषा बोली गई है। एक अधिकारी को ये भाषा बोलना उचित नहीं है। खासकर ये सरकार गरीबों की सरकार है। मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीब उत्थान के लिए काम करते हैं। कोई कितना भी बड़ा अधिकारी हो। हर अधिकारी को सबके काम का सम्मान करना चाहिए और भाव का भी सम्मान करना चाहिए। मनुष्यता के नाते ये भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं है।