हैदराबाद। भारतीय नौसेना प्रमुख एडमिरल आर. हरि कुमार ने हैदराबाद में अडाणी डिफेेंस द्वारा निर्मित दृष्टि 10 स्टारलाइनर ड्रोन का अनावरण किया। एडमिरल आर. हरि कुमार ने बताया कि दृष्टि 10 को इसकी एडवांस इंटेलिजेंस और सर्विलांस के लिए जाना जाता है। 36 घंटे की चार्जिंग पॉवर, 450 किलो पेलोड क्षमता के साथ ये अपने आप में एक बेहतरीन ड्रोन है। एकमात्र ऐसा ड्रोन है, जो किसी भी मौसम में आॅपरेट कर सकता है।