ग्वालियर। प्रदेश सरकार का मंत्रिमंडल गठित होने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लगभग पांच घंटे ग्वालियर में रहे। पहले वे जन आभार यात्रा में शामिल हुए। फिर लाल टिपारा गोशाला पहुंचे और नए शेड का लोकार्पण करने के बाद ग्वालियर मेले का शुभारंभ किया। आखिर में सीएम डॉ. यादव ने ग्वालियर अंचल के वरिष्ठ आईएएस-आईपीएस अधिकारियों के साथ बैठक कर कानून व्यवस्था के बाद विकास कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हर जिले में बहुत से ऐसे लोग मौजूद हैं, जो प्रोत्साहन और सरकारी मदद से उद्यम स्थापित कर सकते हैं। ऐसे सक्षम लोगों से संवाद कर उन्हें रोजगार के अवसर पैदा करने व उद्यम खड़ा करने के लिए प्रेरित करें।