गोंडा। यूपी के गोंडा पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने काशी और मथुरा को लेकर कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बना है। अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा की बारी है। उन्होंने फिर से संकल्प लिया गया है। अयोध्या की तर्ज पर काशी और मथुरा में मंदिर बनाने के लिए आंदोलन नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की सरकार काशी और मथुरा का मंदिर बनवा देगी। उन्होंने कहा कि मथुरा की बारी कल से शुरू हो गई है।