इंफाल। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को सुबह इंफाल वेस्ट के सेकमई से यात्रा शुरू की। यात्रा सोमवार देर रात नगालैंड पहुंची। राहुल अपनी पार्टी के सहयोगियों के साथ मणिपुर की सीमा से लगे कोहिमा जिले के खुजामा गांव पहुंचे। वे रात्रि विश्राम गांव में करेंगे। खुजामा में लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। राज्य कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष ख्रीदी थेनुओ ने कहा कि राहुल यहां नगा आदिवासी संगठनों, नागरिक समाज समूहों और चर्च के प्रतिनिधियों के साथ उनकी समस्याओं पर बंद कमरे में चर्चा करेंगे। राहुल नगालैंड में 5 जिलों कोहिमा, त्सेमिन्यु, वोखा, जुन्हेबोटो और मोकोकचुंग से गुजरेंगे और रैलियां करेंगे।