रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को अपनी अपकमिंग फिल्म स्वातंत्र्य वीर सावरकर की रिलीज डेट शेयर की। यह फिल्म इस 22 मार्च को दो भाषाओं हिंदी और मराठी में रिलीज होगी। इस फिल्म से रणदीप डायरेक्टोरियल डेब्यू करेंगे। फिल्म के टीजर की शुरुआत महात्मा गांधी के भजन वैष्णव जन तो तेने कहिए की धुन से होती है जिसके बाद अचानक सावरकर का जिक्र करने वाला सॉन्ग शुरू हो जाता है। बैकग्राउंड में आवाज आती है, मुझे गांधी से नहीं, अहिंसा से नफरत है। टीजर में दर्शकों से एक सवाल भी किया कि सावरकर क्या हैं, गद्दार, आतंकवादी या हीरो.. यह पता चलेगा 22 मार्च को।