बेरूत। इजराइली सेना के ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह के सीनियर कमांडर की मौत हो गई है। दक्षिणी लेबनान में हुए हमले में मारे गए वरिष्ठ हिजबुल्लाह नेता की पहचान विसम अल-ताविल के रूप में की गई है। विसम अल-ताविल हिजबुल्लाह की इकाई राडवान बल के उप प्रमुख थे। अल-ताविल और एक अन्य लड़ाके की उस वक्त मौत हो गई, जब लेबनानी गांव मजदल सेल्म पर हुई एक स्ट्राइक की जद में उनकी कार आ गई। सुरक्षा स्रोतों में से एक ने इसे दर्दनाक हमला बताया है तो वहीं दूसरे शख़्स ने कहा अब मामला बिगड़ेगा। हिजबुल्लाह नेता सैय्यद हसन नसरल्लाह इजराइल को लेबनान के खिलाफ युद्ध शुरू नहीं करने की चेतावनी दे चुके हैं।