कोहिमा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को आरोप लगाया कि अयोध्या में 22 जनवरी के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को राजनीतिक और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं आरएसएस का कार्यक्रम बना दिया गया है और यही कारण है कि पार्टी के प्रमुख नेताओं ने इसमें शामिल नहीं होने का फैसला किया। उन्होंने यह दावा भी किया कि विपक्षी गठबंधन इंडिया की स्थिति बहुत अच्छी है और वह इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को पराजित करेगा। अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से जुड़े सवाल पर राहुल गांधी ने कहा, संघ और भाजपा ने 22 जनवरी के कार्यक्रम को पूरी तरह से राजनीतिक, नरेन्द्र मोदी फंक्शन बना दिया है। यही कारण है कि कांग्रेस अध्यक्ष ने इस कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर दिया। उन्होंने कहा, हम सभी धर्मों के साथ हैं। हिंदू धर्म से जुड़े सबसे प्रमुख लोगों (शंकराचार्य) ने भी अपने विचार प्रकट करते हुए का कि यह एक राजनीति कार्यक्रम है।