लद्दाख। लद्दाख में कुछ भारतीय चरवाहों ने चीन से लगी सीमा के पास चीन के सैनिकों को जवाब दिया। ये चरवाहे इस इलाके में भेड़ चराने आए थे। चीनी सैनिकों ने इन्हें रोका, जिसके बाद चरवाहों ने कहा कि हम भारतीय जमीन पर खड़े हैं। ये घटना इस महीने की शुरुआत की है। इस बातचीत का वीडियो सामने आया है।
वीडियो वायरल: पूर्वी लद्दाख के चुशुल से पार्षद कोंचोक स्टेन्जिन ने ये वीडियो शेयर किया। उन्होंने लिखा कि किस तरह से हमारे स्थानीय लोगों ने चीन की सेना के सामने अपनी बहादुरी दिखाई है।
गलवान विवाद के बाद नहीं आते थे चरवाहे: उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 में हुए गलवान विवाद के बाद से स्थानीय चरवाहे इस इलाके में अपने मवेशियों को चराने नहीं लाते थे।