हैदराबाद। भारतीय ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और बल्लेबाज लोकेश राहुल विशाखापत्तनम में दो फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे, जिससे मेजबान टीम को सीरीज के पहले टेस्ट में हार के बाद दोहरा झटका लगा है। जडेजा को रविवार को पहले टेस्ट के दौरान तेजी से रन लेते हुए पैर की मांसपेशियों में चोट लगी थी, जबकि राहुल ने दाई जांघ में दर्द की शिकायत की है। राहुल को पिछले साल मई में आईपीएल के दौरान भी दाई जांघ में चोट लगी थी और उन्हें सर्जरी करानी पड़ी थी, जिसके कारण वह चार महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि जडेजा और राहुल इंग्लैंड के खिलाफ विशाखापत्तनम में होने वाले दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। मेडिकल टीम दोनों खिलाड़ियों की प्रगति पर नजर रख रही है। चयन समिति ने मुंबई के बल्लेबाज सरफराज खान, बाएं हाथ के स्पिनर सौरभ कुमार और ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में शामिल किया है। घरेलू क्रिकेट में ढेरों रन बनाने वाले सरफराज को पहली बार राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया है।