मदीना। सऊदी अरब के दौरे पर पहुंचीं भारत की महिला और अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री स्मृति ईरानी ने मुस्लिमों के लिए सबसे पवित्र शहरों में शुमार मदीना का दौरा किया है। माना जा रहा है कि ऐसा पहली बार हुआ है जब मदीना शहर में एक गैर मुस्लिम भारतीय प्रतिनिधिमंडल पहुंचा है। यही नहीं स्मृति इरानी ने इस दौरान हिजाब भी नहीं पहन रखा था।

हज यात्रियों के लिए किया द्विपक्षीय समझौता

वहीं स्मृति ईरानी ने सऊदी अरब के साथ हज 2024 को लेकर द्विपक्षीय समझौता किया। इसके तहत अब भारतीय हज यात्रियों का कुल कोटा 1,75,025 तक पहुंच गया है। वहीं स्मृति ईरानी ने उमरा के लिए सऊदी गए भारतीय लोगों के साथ मुलाकात की। उन्होंने भारतीय हज यात्रियों के लिए अच्छी सुविधाएं देने की प्रतिबद्धता जताई।