वाशिंगटन। आर्कटिक की ओर से आने वाली जानलेवा ठंडी हवाओं के कारण अमेरिका के अधिकांश इलाकों का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। बर्फीले तूफान के कारण देश के अलग-अलग हिस्सों में चार लोगों की मौत हो गई। बता दें कि खराब मौसम के कारण सोमवार को 2900 से अधिक μलाइट्स को रद्द कर दिया गया। साथ ही देश के अधिकांश इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है और राष्ट्रीय फुटबॉल लीग (एनएफएल) को भी स्थगित करना पड़ा। मैरीलैंड के राष्ट्रीय मौसम सेवा के मौसम विज्ञानी जैक टेलर ने बताया कि रविवार सुबह उत्तरी और पूर्वोत्तर मोंटाना में तापमान -6.7 डिग्री सेल्सियस और -40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।