भोपाल। ट्रक चालकों के संगठन ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस ने मंगलवार रात को कहा कि सरकार ने आश्वासन दिया है कि उसके सदस्यों के साथ चर्चा के बाद ही हिट-एंड-रन मामलों से संबंधित नए कानून लागू किए जाएंगे। संगठन ने साथ ही ट्रक चालकों से हड़ताल वापस लेने का आग्रह किया है। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार शाम केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला के साथ बैठक के बाद यह मामला सुलझ गया है। हड़ताल खत्म हो गई है। हालांकि मप्र के ट्रांसपोर्टरों ने इस संबंध में कोई बयान नहीं दिया है। इससे पहले मंगलवार को दिन में ड्राइवरों की हड़ताल से हालात बिगड़े रहे। कई जिलों में पेट्रोल- डीजल, फल-सब्जी और बाकी जरूरी चीजों की किल्लत हुई। वहीं पेट्रोल पंपों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं। कई शहरों में पंपों पर शर्तों पर पेट्रोल दिया। दूृसरे राज्यों को जाने वाली बसों के साथ, सूत्र सेवा, शहरी सीमा में चलने वाली रेड बसों के अलावा प्रायवेट कैब और टैक्सियां भी मंगलवार को बंद रहीं। जबलपुर हाईकोर्ट ने भी इस मुद्दे पर राज्य सरकार को नोटिस जारी किया।