नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सस्पेंड 146 विपक्षी सांसदों का निलंबन रद्द हो गया है। बजट सत्र से पहले हुई सर्वदलीय बैठक के बाद मंगलवार को केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रहलाद जोशी ने यह जानकारी दी। जोशी ने कहा कि मैंने लोस अध्यक्ष ओम बिड़ला और रास सभापति हरिवंश नारायण सिंह से विपक्षी सांसदों के निलबंन को रद्द करने का अनुरोध किया था। उन्होंने यह निलंबन रद्द कर दिया है। बुधवार से निलंबित सांसद सदन में लौटेंगे।