अयोध्या। श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य गेट यानी जन्मभूमि पथ से महज 300 मीटर की दूरी पर अरुंधति मल्टी लेयर पार्किंग है और इसी की चौथी मंजिल पर है- शबरी रसोई। इस रेस्टोरेंट का एक बिल वायरल हो रहा है, जिसमें एक चाय की कीमत 55 रुपए तो टोस्ट की कीमत 65 रुपए दर्शाई गई है। वायरल बिल में 2 चाय 55 रुपए के हिसाब से 110 रुपए तथा 2 टोस्ट का बिल 65 रुपए के हिसाब से 130 रुपए दर्शाया गया है। इस पर अयोध्या विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विशाल सिंह ने रेस्टोरेंट संचालक को नोटिस कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। शबरी रसोई के मैनेजर सत्येंद्र मिश्र ने कहा कि रेट उनकी सुविधा के अनुसार हैं, जो भी नोटिस आएगा, उसका जवाब दे दिया जाएगा।