नई दिल्ली। अयोध्या में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के पहले भाजपा ने देश भर के मंदिरों में सफाई अभियान शुरू किया है। इस सिलसिले में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली के करोलबाग स्थित गुरू रविदास मंदिर में साफ-सफाई की। 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा तक एक हफ्ते यह सफाई अभियान चलेगा। ध्यान देने की बात है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरे देश में मंदिरों और उसके परिसर में व्यापक सफाई अभियान चलाने का आह्वान किया था। प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान के अनुरूप भाजपा ने पूरे देश में मंदिरों में स्वच्छता अभियान चलाने का विस्तृत कार्यक्रम तैयार किया है।