नई दिल्ली। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पैक्सों) को समृद्ध करने पर जोर देते हुए कहा कि मोदी की गारंटी को पूरा करने के लिए देश भर के 2373 पैक्सों को जन-औषधि केंद्र के रूप में स्थापित किया जा रहा है। अब तक सिर्फ शहरों के गरीबों को ही दस रुपये से 30 रुपये तक सस्ती दवाएं मिल पा रही थीं। अब इसके जरिए गांवों के गरीबों को भी मिल पाएंगी। अमित शाह सोमवार को पांच राज्यों के पैक्सों को जन-औषधि केंद्रों के संचालन के लिए स्टोर कोड वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।उन्होंने बिहार, उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, महाराष्ट्र एवं आंध्र प्रदेश के पांच पैक्सों को सिंबालिक सर्टिफिकेट भी दिए। इस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया एवं सहकारिता राज्यमंत्री बीएल वर्मा समेत कई लोग मौजूद थे।