नई दिल्ली। टू-व्हीलर मेकर बजाज ऑटो ने चेतक प्रीमियम को कॉस्मेटिक चेंजेस और मैकेनिकल अपग्रेड के साथ लॉन्च कर दिया है। अपडेटेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में बड़ी बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि फुल चार्ज पर इसमें 127 किमी की रेंज मिलेगी। चेतक प्रीमियम हेजलनट, इंडिगो मेटैलिक ब्लू और ब्रुकलिन ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ अवेलेबल है।
डिजाइन और कलर ऑप्शन
कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। ये पहले की तरह स्टील बॉडी के साथ आती है। इसमें में टू-टोन सीट, बॉडी कलर्ड रियर व्यू मिरर, एक साटन ब्लैक ग्रैब रेल और मैचिंग पिलियन फुटरेस्ट कास्टिंग और चारकोल ब्लैक फिनिश टू हेडलैंप केसिंग दी गई है। ये स्कूटर डिस्क ब्रैक, अलॉय व्हील, लेड लाइटिंग, टेलीस्कोपिक फ्रंट सस्पेंशन, मेटल बॉडी पैनल, आईपी 67 वॉटरप्रूफिंग के साथ आती है। चेतक अर्बन कोर्स ग्रे, साइबर व्हाइट, ब्रुकलिन ब्लैक और इंडिगो मेटैलिक ब्लू कलर में मिलेगी।
बैटरी, रेंज और चार्जर
सबसे बड़ा अपग्रेड रेंज में किया गया है। चेतक प्रीमियम में अब 3.2 केडब्ल्यूएच का लिथियम ऑयन बैटरी पैक दिया गया है, जो 127 किमी की अफअक प्रमाणित रेंज में देता है। पहले इसमें 108 किमी की रेंज मिलती थी। बड़े बैटरी पैक के साथ 800 वॉट का ऑन-बोर्ड चार्जर मिलता है, जिससे चार्जिंग टाइम अब 4 घंटे 30 मिनट हो गया है। वहीं, अर्बन एडिशन में 2.9 केडब्ल्यूएच बैटरी पैक के साथ फुल चार्ज पर 113 किमी की रेंज मिलेगी।
5 इंच की टीएफटी डिस्प्ले के साथ फुल ऐप कनेक्टिविटी
चेतक प्रीमियम में अब 5 इंच का टीएफटी डिस्प्ले दिया गया है। इस पर नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल और कॉल मैनेजमेंट जैसे फीचर्स मिलेंगे। राइडर्स पसंद के अनुसार डिस्प्ले थीम को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसके अलावा इसमें टैक पैक का ऑप्शन भी मिलेगा, जिसमें राइडिंग मोड, एंडीकेटर ब्लिंकर्स और फुल ऐप कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलेंगे। स्कूटर में 650 वॉट का ऑफ-बोर्ड चार्जर है, जो 5 घंटे से कम समय में बैटरी को फुल चार्ज कर देता है।