उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध बारह ज्योतिर्लिगों में से एक उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर से पांच लाख लड्डू अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में भेजे जाएंगे। इसके लिए चिंतामन स्थित लड्डू प्रसाद निर्माण इकाई में शुद्ध देशी घी एवं सूखे मेवे से निर्मित 250 क्विंटल लड्डू तैयार किए जा रहे हैं। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को निर्माण इकाई का निरीक्षण किया और लड्डू प्रसाद की तैयारियों का जायजा लिया।