मुंबई। यूरोपीय वाहन कंपनी फॉक्सवैगन ग्रुप की भारत में बिक्री बीते साल यानी 2023 में सालाना आधार पर करीब दो प्रतिशत बढ़कर 145,713 इकाई हो गई। कंपनी की ओर से सोमवार को जारी बयान के अनुसार, इसमें से 101,465 इकाइयां घरेलू बाजार में बेची गईं, जबकि 44,248 वाहनों का निर्यात किया गया। कंपनी ने 2022 की जनवरी-दिसंबर अवधि में 1,34,667 कार बेची थीं। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के अंतर्गत पांच लक्जरी कार ब्रांड स्कोडा, फॉक्सवैगन, ऑडी, पोर्श और लेम्बोगिर्नी हैं। कंपनी ने कहा कि समूह ने 2023 में स्थिर बिक्री गति बनाए रखी, घरेलू बिक्री लगातार दूसरे वर्ष एक लाख इकाई से अधिक रही। भारत से 44,248 इकाइयों के निर्यात में सालाना आधार पर 32 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई, जो कंपनी की बढ़ती वैश्विक पहुंच को रेखांकित करता है। स्कोडा ऑटो फॉक्सवैगन इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) पीयूष अरोड़ा ने कहा कि कंपनी ने पिछले साल लगातार वृद्धि बनाए रखी। उन्होंने कहा, 2024 में हम भारत में अधिक ग्राहकों तक पहुंचने और अंतरराष्ट्रीय बाजार में अपनी पहुंच का विस्तार करने की योजना बना रहे हैं।