भोपाल/चित्रकूट। सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि प्रत्येक जिले से एयर एंबुलेंस का संचालन हो, इसके लिए सभी प्रयास होंगे। इससे गंभीर रोगियों को अच्छे अस्पतालों में इलाज के लिए हवाई सुविधा का लाभ मिल सकेगा। सीएम ने सतना के पटना खुर्द में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में जिले को लगभग 51 करोड़ के 38 विकास कार्यों की सौगात दी। इसमें सतना के 28 करोड़ 10 लाख के 24 नवनिर्मित विकास कार्यों का लोकार्पण और 22 करोड़ 74 लाख के 14 निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया गया। यहां योजनाओं के हितग्राहियों को सांकेतिक रूप से हितलाभ वितरित किए गए।