सैंटियागो। चिली के जंगलों में लगी भीषण आग के घनी आबादी वाले इलाके में फैलने से पिछले 3 दिन में 112 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रशासन ने प्रभावित कई शहरों में कμर्यू लगा दिया है। आग के कारण कम से कम 1,600 लोग बेघर हो गए हैं। 1,000 घर जलकर खाक:सैकड़ों लोग लापता हैं। 1000 से ज्यादा घर खाक हो चुके हैं। हजारों गाड़ियां राख में बदल चुकी हैं।