मुंबई। महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर ने गुरुवार को कहा कि अजित पवार की अगुवाई वाला समूह उस समय असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) थी, जब पार्टी में जुलाई 2023 में दो गुट उभरे थे। इसके साथ ही विस अध्यक्ष ने अजित तथा शरद पवार के खेमों की अयोग्यता याचिकाएं खारिज कर दीं। अजित पवार के अपने समर्थकों के साथ जुलाई 2023 में महाराष्ट्र की शिवसेना-भाजपा सरकार में शामिल होने और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के बाद अयोग्यता याचिकाएं शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के प्रतिद्वंद्वी खेमों ने दायर की थीं।