हैदराबाद/रांची। झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो गठबंधन के विधायक शुक्रवार को हैदराबाद पहुंचे। ये विधायक हैदराबाद इसलिए आए हैं, क्योंकि गठबंधन को आशंका है कि विश्वास मत से पहले भाजपा उनकी खरीद-फरोख्त का प्रयास कर सकती है। गौरतलब है कि नए सीएम चंपई सोरेन पांच फरवरी को विश्वास मत हासिल करेंगे। कांग्रेस ने कहा कि करीब 40 विधायक दो μलाइट से यहां बेगमपेट हवाई अड्डे पर पहुंचे। कांग्रेस की तेलंगाना प्रभारी दीपा दास मुंशी और राज्य के परिवहन मंत्री पोन्नम प्रभाकर ने विधायकों की अगवानी की। एक वरिष्ठ नेता ने रांची में कहा था कि विधायकों को हैदराबाद में भेजने का निर्णय यह देखते हुए लिया गया कि विपक्षी दल भाजपा उनकी खरीदफरोख्त् ा करने का प्रयास कर सकती है।