वाशिंगटन। अमेरिकी वायु सेना के एक सैनिक ने राजधानी वाशिंगटन डीसी में स्थित इजराइली दूतावास के बाहर खुद को आग लगाकर आत्मदाह करने की कोशिश की। उसने घटना को सोशल मीडिया पर लाइव स्ट्रीम भी किया। इसमें वो कह रहा था, मैं गाजा में हो रहे नरसंहार में शामिल नहीं होऊंगा। फिलिस्तीन को आजाद करने की जरूरत है। फ्री फिलिस्तीन। मैं विरोध के चरम कृत्य में शामिल होने जा रहा हूं। अब मैं हमले के विरोध में खतरनाक कदम उठाने वाला हूं। इसके बाद सैनिक ने खुद को आग लगा ली। दूतावास के बाहर मौजूद सिक्योरिटी ने फौरन आग बुझाने की कोशिश की। फिलहाल सैनिक की हालत गंभीर है। अमेरिकी एयर फोर्स ने कंफर्म किया है कि प्रदर्शनकारी सक्रिय ड्यूटी एयरमैन है। हालांकि उसके नाम और रैंक का खुलासा नहीं किया गया है।