पटना। बिहार विधानसभा के स्पीकर अवध बिहारी चौधरी ने साफ कहा है कि वो 12 फरवरी को शुरू होने वाले बजट सत्र से पहले इस्तीफा नहीं देंगे। इस सत्र में ही नीतीश कुमार को सदन में संख्या बल साबित करना है। नई एनडीए सरकार ने चौधरी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है, लेकिन वो इस बात पर अड़े हैं कि बिहार की नई सरकार के फ्लोर टेस्ट के बाद ही वो इस्तीफा देंगे। चौधरी ने कहा, मैं इस्तीफा नहीं देने जा रहा हूं। मैं 12 फरवरी को विधानसभा में रहूंगा और नियमों के अनुसार कार्यवाही संचालित करूंगा। बिहार की नई एनडीए सरकार ने कहा था कि स्पीकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है और इस प्रस्ताव के साथ स्पीकर अपने पद पर बने नहीं रह सकते। उन्होंने कहा िनयमानुसार अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मिलने के 14 दिन के भीतर स्पीकर को फैसला लेना चाहिए। नोटिस मुझे आज ही मिला है।
अब मैं हमेशा भाजपा के साथ रहूंगा :
नीतीश कुमार बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद)-कांग्रेस सहित विभिन्न दलों के महागठबंधन को छोड़कर पिछले महीने भाजपा नीत राजग में वापसी करने के बाद गुरुवार को कहा कि मौजूदा गठबंधन स्थायी’ है और यह सैदव बना रहेगा। कुमार दिल्ली से लौटने के बाद पटना में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।