नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा में लगातार बैठकों का दौर जारी है। भाजपा ने लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 सीट जीतने और एनडीए के लिए 400 पार का नारा दिया है। ऐसे में भाजपा अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए रणनीति तैयार कर रही हैं। शनिवार को लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सभी को आगामी 100 दिन की कार्य योजना तैयार करने और बूथ स्तर तक उसके क्रियान्वयन करने का निर्देश सभी नेताओं को दिया है। लोकसभा चुनाव प्रभारी और सह प्रभारियों की बैठक में भाजपा अध्यक्ष ने सभी नेताओं को निर्देश दिया है कि वे ज्यादा से ज्यादा जनता के बीच बने रहें। इसके साथ साथ भाजपा राज्यों के प्रभारी और सह प्रभारी की बैठक में बड़ा फैसला किया गया है, जिसमें प्रभारियों और सह प्रभारियों को सरकार की नीतियों को जनता के बीच ले जाने का आदेश मिला है।