श्रीनगर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष और सांसद फारूक अब्दुल्ला को मंगलवार को तलब किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला को ईडी के श्रीनगर कार्यालय में आने के लिए कहा गया है। ईडी के समन पर नेशनल कॉन्फ्रेंस की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। पिछले महीने अब्दुल्ला स्वास्थ्य कारणों से ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे। गौरतलब है कि जिस मामले में अब्दुल्ला को समन किया गया है वह मामला जम्मू- कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन के फंड की हेराफेरी से संबंधित है, जब वह 2004 और 2009 के बीच इसके अध्यक्ष थे। ईडी का मामला सीबीआई की ओर से दायर एफआईआर पर आधारित है।