नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) विवाद पर चुनाव आयोग ने शरद पवार गुट को बड़ा झटका देते हुए अजित पवार गुट को ही असली एनसीपी माना है। आयोग ने इस विवाद पर 10 से अधिक सुनवाई के बाद फैसला सुनाया। साथ ही आयोग ने अजित पवार को एनसीपी का नाम और निशान भी दे दिया। बता दें, 2 जुलाई 2023 को एनसीपी में विभाजन हो गया था। अजित पवार अपने खेमे के विधायकों के साथ एनडीए में शामिल हो गए और डिप्टी सीएम बने। वहीं शरद पवार की बेटी व सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा, अमिताभ बच्चन, अमिताभ बच्चन हैं, हमारे अमिताभ बच्चन शरद पवार हैं।