इस्लामाबाद। पाकिस्तान में धांधली के आरोपों और इंटरनेट ठप होने की घटनाओं के बीच नेशनल असेंबली व प्रांतीय चुनाव के लिए वोटिंग शाम 5 बजे खत्म हुई। बता दें, पाक की नेशनल असेंबली में कुल 336 सीटें हैं। इनमें से गुरुवार को 265 सीटों पर वोटिंग हुई। बाकी सीटें रिजर्व हैं। वोटिंग के बाद काउंटिंग भी शुरू हो गई। 265 में से 212 सीटों के शुरुआती रुझानों में इमरान समर्थक 136 पर आगे हैं। उन्हें जीत के लिए 3 सीटें चाहिए। पीएमएल-एन 44 और पीपीपी 28 सीटों पर आगे हैं। लाहौर में सीट नंबर-127 सीट पर पीपीपी के बिलावल भुट्टो पीछे हैं। पीएमएल-एन के चीफ नवाज शरीफ लाहौर में एनए-130 की सीट से पीछे हैं। अंतिम नतीजे 9 फरवरी को घोषित हो सकते हैं।