हरदा। हरदा शहर के बैरागढ़ इलाके में मंगलवार को सुबह 11 बजे पटाखा फैक्ट्री में भयानक विस्फोट हो गया। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई, वहीं 200 से अधिक घायल हैं। मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। हादसे की सूचना पर तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। विस्फोट इतना भयानक था कि सड़कों पर दूर-दूर तक शव बिखरे हुए थे। कहीं किसी का कटा हाथ पड़ा था, तो कहीं किसी के पैर का पंजा। लोग दूर उछलकर गिरे लोगों की लाशों को चादर से ढंकते नजर आए। घायलों को भोपाल, इंदौर, नर्मदापुरम रेफर किया गया। 40 किमी दूर तक कंपन: दावा है कि धमाके से 40 किमी दूर सिवनी मालवा की धरती तक कांप गई। बैरागढ़ से करीब 35 किमी दूर टिमरनी में घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए। वहीं, घटनास्थल से दो किलोमीटर दूर सरकारी अस्पताल के कांच चटक गए। फैक्ट्री मालिक समेत 3 गिरμतार: फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल व रफीक खान को रात 9 बजे राजगढ़ के सारंगपुर से गिरμतार कर लिया गया। इन पर हरदा सिविल लाइन थाने में 304,308 और धारा 34 में केस दर्ज किया गया है।