वाराणसी/ प्रयागराज। वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद के परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज संपन्न हो गई। मस्जिद परिसर के तहखाने में बुधवार को पूजा का अधिकार मिलने के बाद शुक्रवार को बड़ी संख्या में नमाजी ज्ञानवापी पहुंच गए। इस शुक्रवार को 1700 के करीब लोग नमाज पढ़ने पहुंचे, जबकि सामान्य रूप से 300 से 500 लोग वहां आते थे। पुलिस को बड़ी संख्या में लोगों को वापस भेजना पड़ा।