शिमला। राज्यसभा चुनाव में हार के बाद हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आया संकट बुधवार को टल गया। कांग्रेस सरकार ने बजट सत्र के 12वें दिन बजट पारित करने में सफलता हासिल कर ली। इसके साथ ही विधानसभा अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई। इससे पहले नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर समेत भाजपा के 15 विधायकों के निलंबन से विपक्ष की गैरमौजूदगी में बजट पारित हुआ।
पर्यवेक्षक आज सौंपेगे रिपोर्ट:
हालांकि सीएम सुखविंदर सुक्खू का मुख्यमंत्री पद छिन सकता है। इसके लिए डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का नाम सबसे आगे है। आलाकमान ने स्थिति को संभालने के लिए डीके शिवकुमार और भूपेंद्र सिंह हुड्डा को पर्यवेक्षक बनाकर भेजा। पर्यवेक्षक विधायकों से बात करने के बाद गुरुवार को अपनी रिपोर्ट हाईकमान को भेजेंगे।
6 बागी विधायकों पर फैसला सुरक्षित:
रास चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार को वोट देने वाले कांग्रेस के 6 विधायकों पर अध्यक्ष ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। इन पर दल-बदल कानून में कार्रवाई के लिए राज्य सरकार ने विस अध्यक्ष के सामने याचिका दायर की थी।