इस्लामाबाद। पाकिस्तान में चुनाव के नतीजे एक दिन बाद भी पूरी तरह घोषित नहीं हुए। चुनाव में इमरान खान समर्थित निर्दलीय उम्मीदवार जीत रहे हैं। पाक में गुरुवार को हुए आम चुनाव धांधली के आरोपों और छिटपुट हिंसा के बीच संपन्न हुए थे। इमरान के नेतृत्व वाली पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) और पीएमएल-एन दोनों चुनाव में जीत का दावा कर रहे हैं। इसबीच सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में मतगणना में धांधली का खुलासा हुआ है। वीडियो में जहां बैलेट पेपर जले हुए दिखाई दिए। वहीं कई स्थानों पर मतदान कर्मियों के साथ झूमा-झटकी भी हुई। इसबीच पूर्व प्रधानमंत्री और पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ ने पाकिस्तान में नई सरकार बनाने का दावा पेश कर दिया। उन्होंने कहा, वह अपने पूर्व सहयोगी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी, जमीयत उलेमा ए इस्लाम और मुत्तहिदा कौमी मूवमेंट के साथ गठबंधन करेंगे। उन्होंने कहा कि वे सभी दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों के जनादेश का सम्मान करते हैं। उन्होंने देश के भविष्य के लिए पूर्व सत्तारूढ़ दल को साथ आने का न्योता दिया। उन्होंने दुनिया भर से पाक के रिश्ते बेहतर करने की बात भी कही है।