रांची। यशस्वी जयसवाल की 73 रनों की अर्धशतकीय पारी से भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच के दूसरे शनिवार को दिन का खेल समाप्त होने तक 7 विकेट पर 219 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक ध्रुव जुरेल 30 और कुलदीप यादव 17 रन पर नाबाद रहे। बशीर ने 35वें ओवर में रजत पाटीदार 17 रन पर आउट किया। 37वें ओवर में रवींद्र जडेजा भी 12 रन पर बशीर का शिकार बने। 47वें ओवर में बशीर ने यशस्वी जयसवाल को 73 रन पर बोल्ड कर इंग्लैंड को 5वीं सफलता दिलाई। सरफराज खान 14 रन, आर अश्विन एक रन को हार्टली ने पवेलियन भेजा दिया। इंग्लैंड की ओर से स्पिनर शोएब बशीर सबसे ज्यादा 47 विकेट लिए हैं। टॉम हार्टली को दो विकेट मिले। जेम्स एंडरसन ने एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले भारत ने दूसरे सत्र में अपने तीन विकेट बहुत सस्ते में गंवा दिए। दूसरे सेशन की समाप्ति पर भारत का स्कोर 38 ओवर में चार विकट के नुकसान पर 131 था। इससे पहले शनिवार सुबह दूसरे दिन का खेल शुरू होने के बाद भारत ने इंग्लैंड को 353 रनों पर आॅल आउट कर दिया। बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को कप्तान रोहित शर्मा दो रन के रूप में पहला झटका लगा।